दिनांक 7 फ़रवरी 2024 को सी. ए. श्री मनोज तुलसीरामजी शर्मा (नव्हाल) के कार्यालय में खाण्डल विप्र शाखा सभा नागपुर की कार्यकारिणी की सभा का आयोजन किया गया था।
अध्यक्ष श्री हुकमचंदजी मंडगिरा की अनुमती से नागपुर शाखा सभा के अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु विषय रखा गया उपस्थित सभी ने एक मत से श्री गोपालजी सिहोटा से अनुरोध किया की सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आप अध्यक्ष पद का कार्यभार सम्भाले
श्री गोपालजी सिहोटा ने समाज के वरिष्ठ बंधुओ का एक मत से लिए हुए निर्णय को सम्मान देते हुए अध्यक्ष पद सहर्ष स्वीकार किया।
🌷 शाखा सभा अध्यक्ष पद हेतु समाज के किसी अन्य बंधु इच्छुक है तो उनसे निवेदन है की अपना नाम सी ए मनोज तुलसीरामजी शर्मा (नव्हाल) महासचिव के पास 10 फ़रवरी 2024 से 25 फ़रवरी 2024 तक लिखित रूप में या Whatsaap नम्बर 9372223835 पर देवे उस पर कार्यकारिणी में विचार किया जाएगा अन्यथा चुनाव किया जाएगा.
25 फ़रवरी 2024 तक एक भी प्रत्याशी का नाम नही आया है और इसलिए पारदर्शिता के साथ विधिवत आदरणीय श्री गोपालजी सीहोटा को निर्विरोध सर्वसम्मति से नागपुर शाखा अध्यक्ष घोषित किया जाना है इस संदर्भ में 26 फ़रवरी 2024 को ठीक 7 बजे सी ए मनोज तुलसीरामजी शर्मा (नव्हाल) के ऑफिस पर मीटिंग रखी गई थी।
🌷 सभा में श्री गोपालजी रामपालजी सीहोटा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। 🌷
सभा में उपस्थित सभी बंधुओ ने बधाई व अभिनंदन प्रस्तुत किया। पुष्पहार, महासभा एवम् राधे राधे के धर्मदुपट्टे श्रीफल् से सम्मान व आशीर्वाद प्रदान किया गया। भगवान परशुराम जी के जय घोष से वातावरण परशुराम मय हो गया।
🌸 शाखा सभा अध्यक्ष के चुनाव की विधिवत प्रक्रिया देखने के लिए शाखा सभा नागपुर की website पर [News and Articles] में जाकर देख सकते है। 🌸
Comments