अध्यक्षीय निर्वाचन - शाखा सभा नागपुर
- camanojtsharma
- Apr 23, 2022
- 4 min read
🌷 अ. भा. श्री खाण्डल विप्र महासभा शाखा सभा नागपुर 🌷
🌷 अध्यक्षीय निर्वाचन 🌷

दिनांक 5 मार्च 2022 को सी. ए. श्री मनोज तुलसीरामजी शर्मा (नव्हाल) के कार्यालय में खाण्डल विप्र शाखा सभा नागपुर की कार्यकारिणी की सभा का आयोजन किया गया सभा में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय श्री द्वारकादासजी माटोंलिया पूर्व अध्यक्ष संरक्षक उपस्थित रहे।
अध्यक्ष श्री हुकमचंदजी मंडगिरा की अनुमती से नागपुर शाखा सभा के अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु विषय रखा गया इस विषय पर श्री द्वारकादासजी माटोलिया, श्री गोपालजी सिहोटा उपाध्यक्ष महाराष्ट्र प्रदेश संगठन, श्री राजकुमारजी रिणवा, श्री अश्विनीजी चोटिया, श्री नरेंद्रजी जोशी सदस्य महाराष्ट्र प्रदेश संगठन से प्रत्यक्ष रूप से चर्चा की गई एवं श्री भागवताचार्य ताराचंदजी चोटिया उपाध्यक्ष महासभा, श्री बनवारिलालजी चोटीया, श्री गिगराजजी चोटिया, श्री पप्पुजी जोशी सदस्य महाराष्ट्र प्रदेश संगठन सौ. अनिताजी चोटिया महिला अध्यक्षा शाखा सभा नागपुर श्री दर्शनजी चोटिया युवा अध्यक्ष शाखा सभा नागपुर से मोबाइल पर चर्चा की गई
सभी ने एक मत से श्री हुकमचंदजी मंडगिरा से अनुरोध किया की सभी बातों को ध्यान में रखते हुए श्री हुकमचंदजी मंडगिरा ही अध्यक्ष पद का कार्यभार सम्भाले
आदरणीय श्री हुकमचंदजी के बार बार मना करने के बावजुद भी उपस्थित महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी महाराष्ट्र प्रदेश संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी नागपुर शाखा सभा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं संरक्षक के बार बार निवेदन करने पर श्री हुकमचंदजी ने मना करने के बावजुद भी समाज के वरिष्ठ बंधुओ का एक मत से लिए हुआ निर्णय को सम्मान देते हुए सहर्ष स्वीकार किया।
एवं समाज के किसी अन्य बंधु को अध्यक्ष पद हेतु इच्छुक है तो उनसे निवेदन है की अपना नाम सी ए मनोज तुलसीरामजी शर्मा (नव्हाल) महासचिव के पास 10 मार्च 2022 से 25 मार्च 2022 तक लिखित रूप में या Whatsaap नम्बर 9372223835 पर देवे उस पर कार्यकारिणी में विचार किया जाएगा अन्यथा चुनाव किया जाएगा.
अगर 25 मार्च 2022 तक एक भी प्रत्याशी का नाम नही आता है तब आदरणीय श्री हुकमचंदजी मंडगिरा को पुनः सर्वसम्मति से नागपुर शाखा अध्यक्ष घोषित किया जाएगा
🌷 शाखा सभा अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया निम्न लिखित विधि से होगी 🌷
1. अध्यक्षपद हेतु शाखा सभा नागपुर की website पर चुनाव का ऑनलाइन फार्म भरने की तारीख़ 10 एप्रिल 2022 से 30 एप्रिल 2022 तक रहेंगी
https://www.abkvmshakhasabhanagpur.com
2. दिनांक 5 मई 2022 को फार्मो की जाँच होंगी तत्पश्यात शाखा सभा अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशीयो के नाम की सुची प्रेषित की जाएगी।
3. दिनांक 10 मई से 15 मई शाम 5 बजे तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकते है इस स्थिति में डिपॉज़िट के रूप जमा राशी वापस नही की जाएगी।
4. नाम वापसी के बाद अगर एक ही नाम अध्यक्ष पद हेतु रह जाता है तो दिनांक 16 मई 2022 को कार्यकारिणी बैठक में निर्विरोध अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।
5. नाम वापसी के बाद एक से ज्यादा नाम रह जाते है तो दिनांक 16 मई 2022 को शाम 7 बजे शाखा सभा की बैठक में विधिवत रूप से पारदर्शिता के साथ अध्यक्ष पद हेतु चुनाव की वोटिंग कब, कहाँ और कैसे की जाएगी उस की सूचना जारी की जाएगी।
🌷 अध्यक्ष पद हेतु चुनाव के नियम एवं शर्ते 🌷
1. शाखा सभा के अंतर्गत रहने वाला (18 वर्ष से ऊपर की आयु) खाण्डल समाज बंधु अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश कर सकता हैं।
2. अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश करने वाले सदस्य को शाखा सभा नागपुर के अंतर्गत आनेवाले 5 समाज बंधुओ (एक परिवार से एक) का समर्थन (अनुमोदन) प्राप्त हो।
एक परिवार का सिर्फ़ एक ही सदस्य सिर्फ़ एक ही प्रयत्याशी को समर्थन दे सकता है नियम विरुद्ध कार्य होने की स्थिति में दोनो उमीदवारो का फ़ॉर्म अस्वीकार्य होगा।
3. 25 मार्च 2022 तक जो समाज बंधु शाखा सभा नागपुर की वेबसाइट पर ऑनलाइन फ़ॉर्म भर देगा सिर्फ़ उन्हें ही अध्यक्षिय चुनाव में वोट देने का अधिकार रहेगा
4. अध्यक्ष पद हेतु उम्मीदवार को ₹ 1100/- की डिपॉज़िट राशी शाखा सभा में जमा करवानी होगी
5. किसी भी प्रत्याशी को चुनाव में 10% से कम वोट आते है उस स्थिति में डिपॉज़िट राशी वापस नही की जाएगी
6. महासभा, शाखा सभा या समाज के किसी भी संगठन में कोई आर्थिक अनियमिता, शाखा सभा के प्रति अनर्गल वार्ता करने वाले को अध्यक्ष पद की दावेदारी करने पर उस समाज बंधु का फ़ॉर्म अस्वीकार्य माना जाएगा।
श्री हुकमचंदजी मंडगिरा अध्यक्ष शाखा सभा नागपुर की अध्यक्षता में आज की सभा सम्पन्न हुई।
मै आप सभी बंधुओ से आशा रखता हूँ कि शाखा सभा नागपुर के निर्वाचन पारदर्शिता के साथ संप्पन हो.
🙏🏻
सी. मनोज तुलसीरामजी शर्मा (नव्हाल)
महासचिव
नागपुर शाखा सभा
नागपुर 9372223835

🌷 अ. भा. श्री. खाण्डल विप्र महासभा (पुष्कर)🌷
🌷महाराष्ट्र प्रदेश खाण्डल विप्र संगठन 🌷
🌷 शाखा सभा नागपुर 🌷
नागपुर शाखा सभा की कार्यकारिणी सभा दिनांक 22.04.2022, शुक्रवार शाम 7 बजे सी ए मनोज तुलसीरामजी शर्मा (नव्हाल) के कार्यालय, धंतोली नागपुर में श्री हुकमचंदजी चौथमलजी मंडगिरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
आज शाखा सभा नागपुर के अध्यक्ष पद पर श्री हुकमचंदजी चौथमलजी शर्मा (मंडगिरा) पुनःसर्वसम्मति से विधिवत निर्वाचन प्रक्रिया के तहत कार्यकारिणी सभा में निर्वाचित हुए और उन्होंने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की ... अध्यक्षिय निर्वाचन प्रक्रिया 5 मार्च 2022 को शुरू कर सभी समाज बंधुओ के Whatsaap नम्बर पर एवं निर्वाचन प्रक्रिया की लिखित स्वरूप में नोटिस सभी समाज बंधुओ के घर पर पहुँचाई गई अन्य किसी भी समाज बंधु ने 25 मार्च 2022 तक अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश नही की।
🌷 अ. भा. व. खाण्डल विप्र शाखा सभा नागपुर🌷
🌹 कार्यकारिणी 🌹
अध्यक्ष
श्री हुकमचंदजी चौथमलजी शर्मा (मंडगिरा)
कार्याध्यक्ष
श्री बनवारिलालजी सूरजमलजी शर्मा (चोटिया)
महासचिव
श्री सी. ए. मनोजजी तुलसीरामजी शर्मा (नवहाल)
उपाध्यक्ष
श्री गोपालजी रामपालजी सिहोटा
श्री मोहनलालजी चौथमलजी नवहाल
श्री गोवर्धन चौथमलजी शर्मा(रुंथला)
श्री adv. नरेशजी पुरशोत्तमजी शर्मा (रुंथला)
कोषाध्यक्ष
श्री नरेंद्रजी मोहनलालजी जोशी
सदस्य
श्री श्यामसुंदरजी हरिरामजी पीपलवा
श्री पप्पूजी बसंतजी जोशी
श्री महेशजी गिगराजजी चोटिया
श्री आश्विनीजी सीतारामजी चोटिया
श्री गोपालजी घनश्यामजी माटोलिया
श्री सत्यनारायणजी आसारामजी मंडगिरा
श्री अशोकजी रामेश्वरजी शर्मा (पीपलवा)
श्री राजकुमारजी सांवरमलजी शर्मा (रिणवा
श्री महेशजी मेघराजजी रुंथला
श्री ओमप्रकाशजी रामगोपालजी रुंथला
श्री श्यामजी सितारामजी माटोलीया
श्री कैलाशजी रामाकिसनजी काछवाल
श्री कैलाशजी ओमप्रकाशजी काछवाल
श्री पंकजजी श्यामसुंदरजी जोशी
संरक्षक
श्री द्वारकादासजी हरीनाथजी शर्मा (माटोलिया)
श्री उमेशजी शिवदत्तजी शर्मा (काछवाल)
श्री पुरशोत्तमजी गणपतलालजी शर्मा (रुंथला)
श्री भागवतचार्या प. ताराचंदजी रामगोपालजी शर्मा (चोटिया)
श्री सुभाषजी भवरीलालजी शर्मा (जोशी)
महिला अध्यक्षा
सौ. राजश्रीजी आश्विनीजी शर्मा (चोटिया)
स्थानीय युवा अध्यक्ष
श्री विरेंद्रजी रामचंद्रजी शर्मा (नव्हाल)
अ. भा. श्री खाण्डल विप्र शाखा सभा नागपुर अध्यक्षिय निर्वाचन की प्रक्रिया की प्रती इस पत्र के साथ संलग्न है।
🙏🏻
सी ए मनोज शर्मा (नव्हाल)
महासचिव नागपुर शाखा सभा

Comments