अध्यक्षीय निर्वाचन 2024 - शाखा सभा नागपुर
- camanojtsharma
- Feb 8, 2024
- 4 min read
🌷अ. भा. श्री खाण्डल विप्र महासभा पुष्कर🌷
🌷महाराष्ट्र प्रदेश खाण्डल विप्र संगठन🌷
🌷शाखा सभा नागपुर🌷
🌷अध्यक्षिय निर्वाचन 🌷
दिनांक 7 फ़रवरी 2024 को सी. ए. श्री मनोज तुलसीरामजी शर्मा (नव्हाल) के कार्यालय में खाण्डल विप्र शाखा सभा नागपुर की कार्यकारिणी की सभा का आयोजन किया गया सभा में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय श्री द्वारकादासजी माटोंलिया पूर्व अध्यक्ष संरक्षक उपस्थित रहे।
पिछली मीटिंग की चर्चा के साथ साथ श्री जयनारायणजी रुंथला अध्यक्ष, महाराष्ट्र प्रदेश खण्डाल विप्र संगठन के निवेदन ☀️ महाराष्ट्र की सभी शाखा सभा के अध्यक्ष का निर्वाचन 31 जनवरी 2024 तक पूरा हो जाना चाहिए ☀️ - था परंतु नागपुर में समाज के एक के बाद एक लगातार 5 समाज बंधु और मातृशक्ति का गोलोकवास हुआ है जिसके चलते नागपुर के सभी परिवार इस दुख में डुबे हुए है और इस लिए जनवरी माह में शाखा सभा का निर्वाचन होना संभव नहीं हो सका इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर अध्यक्ष श्री हुकमचंदजी मंडगिरा की अनुमती से नागपुर शाखा सभा के अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु विषय रखा गया इस विषय पर श्री द्वारकादासजी माटोलिया, श्री भागवताचार्य ताराचंदजी चोटिया, श्री गोपालजी सिहोटा उपाध्यक्ष महाराष्ट्र प्रदेश संगठन, श्री अश्विनीजी चोटिया, सदस्य महाराष्ट्र प्रदेश संगठन, सी ए श्री मनोजजी नव्हाल संगठनमंत्री महासभा, श्री सत्यनारायणजी मंडगिरा एवम् श्री महेशजी रुंथला से चर्चा की गई
सभी ने एक मत से श्री गोपालजी सिहोटा से अनुरोध किया की सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आप अध्यक्ष पद का कार्यभार सम्भाले
श्री गोपालजी सिहोटा ने समाज के वरिष्ठ बंधुओ का एक मत से लिए हुए निर्णय को सम्मान देते हुए अध्यक्ष पद सहर्ष स्वीकार किया।
नागपुर में समाज के 5 समाज बंधु और मातृशक्ति का गोलोकवास हुआ है दिवंगत सभी को दो मिनिट मौन रखकर श्रद्धांजलि 💐 अर्पित की गई।
1. श्रीमति इंदिराजी रतनलालजी शर्मा (जोशी)
2. श्रीमती सुशीलाबाईजी मोहनलालजी पीपलवा कामठी.
3. सौ. पुष्पाजी हुकमचंदजी मंडगिरा
4. श्री मुरारीलालजी द्वारकादासज़ी पीपलवा.
5. श्री. मदनलालजी रामेश्वरजी पीपलवा.
🌷 शाखा सभा अध्यक्ष पद हेतु समाज के किसी अन्य बंधु इच्छुक है तो उनसे निवेदन है की अपना नाम सी ए मनोज तुलसीरामजी शर्मा (नव्हाल) महासचिव के पास 10 फ़रवरी 2024 से 25 फ़रवरी 2024 तक लिखित रूप में या Whatsaap नम्बर 9372223835 पर देवे उस पर कार्यकारिणी में विचार किया जाएगा अन्यथा चुनाव किया जाएगा.
अगर 25 फ़रवरी 2024 तक एक भी प्रत्याशी का नाम नही आता है तब आदरणीय श्री गोपालजी सीहोटा को सर्वसम्मति से नागपुर शाखा अध्यक्ष घोषित किया जाएगा
🌷 शाखा सभा अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया निम्न लिखित विधि से होगी 🌷
1. अध्यक्षपद हेतु शाखा सभा नागपुर की website पर चुनाव का ऑनलाइन फार्म भरने की तारीख़ 26 फ़रवरी 2024 से 2 मार्च 2024 तक रहेंगी
2. दिनांक 4 मार्च 2024 को फार्मो की जाँच होंगी तत्पश्यात शाखा सभा अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशीयो के नाम की सुची प्रेषित की जाएगी।
3. दिनांक 5 मार्च से 8 मार्च शाम 5 बजे तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकते है इस स्थिति में डिपॉज़िट के रूप जमा राशी वापस नही की जाएगी।
4. नाम वापसी के बाद अगर एक ही नाम अध्यक्ष पद हेतु रह जाता है तो दिनांक 9 मार्च 2024 को कार्यकारिणी बैठक में निर्विरोध अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।
5. नाम वापसी के बाद एक से ज्यादा नाम रह जाते है तो दिनांक 9 मार्च 2024 को शाम 7 बजे शाखा सभा की बैठक में विधिवत रूप से पारदर्शिता के साथ अध्यक्ष पद हेतु चुनाव की वोटिंग कब, कहाँ और कैसे की जाएगी उस की सूचना जारी की जाएगी।
🌷 अध्यक्ष पद हेतु चुनाव के नियम एवं शर्ते 🌷
1. शाखा सभा के अंतर्गत रहने वाला (18 वर्ष से ऊपर की आयु) खाण्डल समाज बंधु अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश कर सकता हैं।
2. अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश करने वाले सदस्य को शाखा सभा नागपुर के अंतर्गत आनेवाले 5 समाज बंधुओ (एक परिवार से एक) का समर्थन (अनुमोदन) प्राप्त हो।
एक परिवार का सिर्फ़ एक ही सदस्य सिर्फ़ एक ही प्रयत्याशी को समर्थन दे सकता है नियम विरुद्ध कार्य होने की स्थिति में दोनो उमीदवारो का फ़ॉर्म अस्वीकार्य होगा।
3. 25 फ़रवरी 2024 तक जो समाज बंधु शाखा सभा नागपुर की वेबसाइट पर ऑनलाइन सदस्यता फ़ॉर्म (जनगणना) जिन्होंने पहले नही भरा हो भर देगा (जिन्होंने पहले भरा हो और जिन्होंने अभीभरा हो) सिर्फ़ उन्हें ही अध्यक्षिय चुनाव में वोट देने का अधिकार रहेगा
4. अध्यक्ष पद हेतु उम्मीदवार को ₹ 1100/- की डिपॉज़िट राशी शाखा सभा में जमा करवानी होगी
5. किसी भी प्रत्याशी को चुनाव में 10% से कम वोट आते है उस स्थिति में डिपॉज़िट राशी वापस नही की जाएगी
6. महासभा, शाखा सभा या समाज के किसी भी संगठन में कोई आर्थिक अनियमिता, शाखा सभा के प्रति अनर्गल वार्ता करने वाले को अध्यक्ष पद की दावेदारी करने पर उस समाज बंधु का फ़ॉर्म अस्वीकार्य माना जाएगा।
श्री हुकमचंदजी मंडगिरा अध्यक्ष शाखा सभा नागपुर की अध्यक्षता में आज की सभा सम्पन्न हुई।
मै आप सभी बंधुओ से आशा रखता हूँ कि शाखा सभा नागपुर के निर्वाचन पारदर्शिता के साथ संप्पन हो.
🙏🏻
सी. मनोज तुलसीरामजी शर्मा (नव्हाल)
महासचिव
नागपुर शाखा सभा
नागपुर 9372223835

Comments