top of page

अध्यक्षीय निर्वाचन – 2026

  • camanojtsharma
  • Jan 11
  • 3 min read

🌷 अखिल भारतीय श्री खाण्डल विप्र महासभा, पुष्कर 🌷

🌷 महाराष्ट्र प्रदेश खाण्डल विप्र संगठन 🌷

🌷 शाखा सभा नागपुर 🌷


दिनांक 11 जनवरी 2026 को सी.ए. श्री मनोजजी तुलसीरामजी शर्मा (नव्हाल) के कार्यालय में खाण्डल विप्र शाखा सभा नागपुर की कार्यकारिणी की सभा आयोजित की गई। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय श्री द्वारकादासजी हरिनाथजी माटोलिया, श्री हुकमचंदजी चौथमलजी मंडगिरा (पूर्व अध्यक्ष, संरक्षक), श्री ताराचंदजी रामगोपालजी चोटिया (संरक्षक) उपस्थित रहे।



पिछली सभा की कार्यवाही की समीक्षा के उपरांत, *शाखा सभा नागपुर के अध्यक्षीय निर्वाचन – 2026* के विषय पर अध्यक्ष श्री गोपालजी रामपालजी सिहोटा की अनुमति से विचार-विमर्श किया गया। इस विषय पर श्री द्वारकादासजी हरिनाथजी माटोलिया, श्री भागवताचार्य ताराचंदजी रामगोपालजी चोटिया, श्री हुकमचंदजी चौथमलजी मंडगिरा, श्री अश्विनीजी सीतारामजी चोटिया, श्री पंकजजी श्यामसुंदरजी जोशी, श्री नरेंद्रजी मोहनलालजी जोशी, श्री राजकुमारजी सावरमलजी रिणवा, सी.ए. श्री मनोजजी तुलसीरामजी नव्हाल (संगठन मंत्री, महासभा), श्री सत्यनारायणजी आसारामजी मंडगिरा एवं श्री रामाकिसनजी रामपालजी सिहोटा से विस्तृत चर्चा की गई।


सभी उपस्थित वरिष्ठ समाजबंधुओं ने *सर्वसम्मति से एक मत से श्री गोपालजी रामपालजी सिहोटा से अनुरोध किया कि समाज के हित में वे पुनः अध्यक्ष पद का दायित्व ग्रहण करें।* समाज के वरिष्ठजनों के एकमत निर्णय का सम्मान करते हुए श्री गोपालजी सिहोटा ने अध्यक्ष पद सहर्ष स्वीकार किया।


📌 *अध्यक्ष पद हेतु नामांकन आमंत्रण* :


यदि शाखा सभा अध्यक्ष पद हेतु समाज का कोई अन्य बंधु इच्छुक हो, तो वह अपना नाम *12 जनवरी 2026 से 26 जनवरी 2026* तक लिखित रूप में अथवा व्हाट्सएप नंबर 9372223835 पर सी.ए. मनोज तुलसीरामजी शर्मा (नव्हाल), महासचिव को भेज सकता है। प्राप्त नामों पर कार्यकारिणी द्वारा विचार किया जाएगा।


यदि *26 जनवरी 2026* तक कोई अन्य नामांकन प्राप्त नहीं होता है, तो आदरणीय श्री गोपालजी रामपालजी सिहोटा को *सर्वसम्मति* से नागपुर शाखा सभा का अध्यक्ष घोषित किया जाएगा


🗳️ *अध्यक्षीय चुनाव की प्रक्रिया* :


1. अध्यक्ष पद हेतु ऑनलाइन आवेदन (फॉर्म) शाखा सभा नागपुर की वेबसाइट पर *27 जनवरी से 29 जनवरी 2026* तक उपलब्ध रहेगा।

2. दिनांक *30 जनवरी 2026* को प्राप्त फॉर्मों की जाँच की जाएगी तथा तत्पश्चात प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की जाएगी।

3. दिनांक *31 जनवरी से 3 फरवरी 2026 (शाम 5 बजे तक)* प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। इस स्थिति में जमा की गई डिपॉज़िट राशि वापस नहीं की जाएगी।

4. नाम वापसी के पश्चात यदि केवल एक ही प्रत्याशी शेष रहता है, तो दिनांक *4 फरवरी 2026* को कार्यकारिणी सभा में *निर्विरोध* अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।

5. यदि एक से अधिक प्रत्याशी शेष रहते हैं, तो दिनांक *4 फरवरी 2026 को शाम 7* बजे शाखा सभा की सभा में पारदर्शी प्रक्रिया के साथ यह घोषणा की जाएगी कि मतदान कब, कहाँ और किस प्रकार किया जाएगा।


📜 अध्यक्ष पद हेतु नियम एवं शर्तें

1. शाखा सभा नागपुर क्षेत्र में निवास करने वाला कोई भी खाण्डल समाजबंधु (आयु 18 वर्ष से अधिक) अध्यक्ष पद हेतु दावेदारी प्रस्तुत कर सकता है।

2. दावेदारी प्रस्तुत करने वाले सदस्य को शाखा सभा नागपुर क्षेत्र के 5 समाजबंधुओं (एक परिवार से एक) का लिखित समर्थन आवश्यक होगा।

एक परिवार का केवल एक सदस्य केवल एक ही प्रत्याशी का समर्थन कर सकता है। नियम विरुद्ध स्थिति में संबंधित दोनों प्रत्याशियों के फॉर्म अमान्य माने जाएंगे।

3. केवल वे समाजबंधु, जिन्होंने *25 जनवरी 2026* तक शाखा सभा नागपुर की वेबसाइट पर ऑनलाइन सदस्यता फॉर्म (जनगणना) भरा हो, वही मतदान के पात्र होंगे।

4. अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी को ₹ 1100/- की डिपॉज़िट राशि शाखा सभा में जमा करनी होगी।

5. यदि किसी प्रत्याशी को कुल मतों के 10% से कम वोट प्राप्त होते हैं, तो उसकी डिपॉज़िट राशि वापस नहीं की जाएगी।

6. महासभा, शाखा सभा अथवा समाज के किसी भी संगठन में आर्थिक अनियमितता, अथवा शाखा सभा के विरुद्ध अनर्गल वक्तव्य देने वाले किसी भी समाजबंधु का नामांकन फॉर्म अस्वीकार्य माना जाएगा।


आज की सभा आदरणीय श्री गोपालजी रामपालजी सिहोटा,

अध्यक्ष – शाखा सभा नागपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

प्रस्तावक: श्री सी.ए. मनोजजी तुलसीरामजी शर्मा (नव्हाल)

संचालन: श्री राजकुमारजी सावरमलजी रिणवा

आभार प्रदर्शन: श्री अश्विनीजी सीतारामजी चोटिया

सभा का समापन श्री परशुराम महाराज के जयघोष के साथ किया गया।


*मैं आप सभी समाजबंधुओं से आशा करता हूँ कि शाखा सभा नागपुर का यह निर्वाचन पूर्णतः पारदर्शिता एवं गरिमा के साथ संपन्न होगा*


🙏

सी.ए. मनोज तुलसीरामजी शर्मा (नव्हाल)

महासचिव – नागपुर शाखा सभा

मो. 9372223835

 
 
 

Comments


Commenting on this post isn't available anymore. Contact the site owner for more info.

©2022 by शाखा सभा नागपुर

akhil bharatvarshiya shri khandal vipra mahasabha Shakha Sabha Nagpur

Created on 21 / 01 / 2022

bottom of page